Other Statesबड़ी ख़बर

Jammu – Kashmir : सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, बाहर से समर्थन

Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर में उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ लेंगे। इनके साथ 9 नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।, वहीं सरकार बनने से पहले खबर आ रही है कि कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं होगी। दोनों पार्टियों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। ऐसा माना जा रहा था कि दोनों मिलकर सरकार बनाएंगे, लेकिन खबर आ रही है कि कांग्रेस बाहर से समर्थन देगी।

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू – कश्मीर में उमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके साथ ही 9 नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, वहीं खबर आ रही है कि कांग्रेस उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होगी, लेकिन कांग्रेस बाहर से समर्थन देगी। उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले कांग्रेस ने यह फैसला लिया है। कांग्रेस का कोई भी नेता मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा।

इसकी वजह बताई जा रही है कि कांग्रेस को दो मंत्री पद चाहिए थे, लेकिन कांग्रेस को सिर्फ एक ही मंत्री पद मिल रहा था। एक वजह यह भी हो सकती है कि कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि कम सीटें आईं हैं। इसलिए कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं होगी।

शपथ ग्रहण में ये नेता होंगे शामिल

जानकारी के लिए बता दें कि शपथ ग्रहण में इंडिया गठबंधन के नेता शामिल होंगे। इसमें कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, NCP शरद गुट की नेता सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, CPI नेता डी राजा, DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि लालू प्रसाद यादव , महबूबा मुफ्ती, शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे, ममका बनर्जी, भगवंत मान, अरविंद केजरीवार प्रियंका गांधी शामिल हो सकती हैं।

नेशन कॉन्फ्रेंस को ज्यादा सीटें

जानकारी के लिए बता दें कि जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू – कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को जीत हासिल हुई। विधानसभा में 90 सीटें हैं। इसमें नेशल कॉन्फ्रेंस की बात करें तो 42 सीटें जीती हैें। कांग्रेस की बात करें तो 6 सीटें जीती हैं। बीजेपी की बात करें तो 29 सीटें मिली थीं। वहीं महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।

वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी होंगी कांग्रेस की उम्मीदवार, चेलक्करा और पलक्कड़ विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button