वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी होंगी कांग्रेस की उम्मीदवार, चेलक्करा और पलक्कड़ विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा
By Election in Kerala : चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा और लोकसभा उप चुनावों की घोषणा कर दी गई है. इस घोषणा के बाद अब कांग्रेस ने वायनाड लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है. साथ ही केरल विधानसभा उप चुनाव के लिए चेलक्करा और पलक्कड़ से भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है.
चेलक्करा से राहुल ममकूटथिल होंगे कांग्रेस उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड संसदीय क्षेत्र से लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगी। राम्या हरिदास और राहुल ममकूटथिल केरल विधानसभा उपचुनाव के लिए क्रमशः चेलक्करा और पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।
आज ही हुआ उप चुनाव की तारीखों का ऐलान
बता दें कि आज यानि मंगलवार को भी चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है. इसके साथ ही देश की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान किया गया है.
राहुल गांधी ने चुनाव जीतने के बाद छोड़ी वायनाड सीट
अब इसके बाद कांग्रेस ने केरल में अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बता दें कि राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़े थे. वो दोनों ही लोकसभा सीटों पर जीते थे. इसके बाद उन्हें एक लोकसभा सीट छोड़नी थी. ऐसे में राहुल गांधी यूपी की रायबरेली सीट पर सांसद बने रहे वहीं उन्होंने केरल की वायनाड सीट छोड़ दी. इसके बाद इस सीट पर उप चुनाव होने थे.
प्रियंका गांधी की चुनावी राजनीति में एंट्री
पहले ही कांग्रेस ने कहा था कि राहुल के वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने के बाद प्रियंका गांधी को यहां से चुनाव लड़वाया जाएगा. वायनाड में हुई एक जनसभा में राहुल गांधी ने खुद इस बात की तस्दीक की थी. अब पार्टी की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से यह ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि इस इलेक्शन के साथ ही प्रियंका गांधी की चुनावी राजनीति में एंट्री हो जाएगी. उन्होंने इससे पहले कोई चुनाव नहीं लड़ा है.
यह भी पढ़ें : ‘जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है’, कहां है अखिलेश का निशाना…?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप