Baba Siddique Death : बिश्नोई गैंग ने हत्या की ली जिम्मेदारी, सलमान खान का किया जिक्र

Share

Baba Siddique Death : बाबा सिद्दीकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन शूटरों ने 6 राउंड फायरिंग की। दो शूटरों को पकड़ लिया गया है। एक फरार है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान का जिक्र करते हुए लिखा कि सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे. पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया।

बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि ओ३म् जय श्री राम, जय भारत.”जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे. पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीके के शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं या एक टाइम में दाऊद के साथ के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने का कारन अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।

बाबा सिद्दीकी की हत्या

जानकारी के लिए बता दें कि बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल जैसे ही मुंबई में शाम हुई। गोलियों की आवाज से पूरा बांद्रा गूंज उठा। दशहरा का त्योहार था। लोग दशहरा मना रहे थे। बाबा सिद्दीकी शाम को दफ्तर में मौजूद थे। 9 :30 के आस – पास वह दफ्तर से निकलते हैं। तीन शूटरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चला दी। 6 राउंड फायरिंग की गई। मुंबई पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची।

इस मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। तीसरा फरार है। ऐसा बताया जा रहा है कि एक शूटर यूपी का है। दूसरा हरियाणा का बताया जा रहा है।

BJP Meeting : बीजेपी की होगी बैठक, यूपी उपचुनाव को लेकर मंथन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप