BJP Meeting : बीजेपी की होगी बैठक, यूपी उपचुनाव को लेकर मंथन

Share

BJP Meeting : यूपी उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक होगी। इस बैठक में कई बड़े नेता मौजूद होंगे। इसमें जेपी नड्डा अमित शाह, सीएम योगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल हैं। दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। यूपी उपचुनाव को लेकर मंथन होगा। उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट दिल्ली तक पहुंच गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में उपचुनाव होने हैं। इसी को लेकर पार्टियां तैयारी कर रही हैं। इसमें समाजवादी पार्टी की बात करें तो 6 सीटों पर ऐलान कर चुकी है। 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। अब जल्द ही बीजेपी भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। इस समय यूपी का सियासी तापमान बड़ा हुआ है। हर सीट पर तीन नाम तय हुए हैं। इन नामों पर दिल्ली की बैठक में मंथन होगा। अब आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। क्योंकि यूपी उपचुनाव काफी अहम माना जा रहा है। हर पार्टियां पूरी तैयारी कर रही हैं। इसके साथ ही यूपी उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसमें खैर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, फूलपुर, मीरापुर, कटेहरी, कुंदरकी मिल्कीपुर व करहल की सीट शामिल है।

इन सीटों पर पिछले चुनाव की बात करें तो फूलपुर, खैर, गाजियाबाद मझवां व फूलपुर सीटें बीजेपी जीती थी, वहीं 6 सीटें सपा के खाते में आई थीं। करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर शामिल है। इसके साथ ही फूलपुर सीट की बात करें तो 40 दावेदार बताए जा रहे हैं। इसमें बीजेपी के कई बड़े नेता हैं।

संजू के तूफानी शतक, कप्तान सूर्या की शानदार पारी के दम भारतीय टीम ने बनाया टी20 का सबसे बड़ा स्कोर  

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *