संजू के तूफानी शतक, कप्तान सूर्या की शानदार पारी के दम भारतीय टीम ने बनाया टी20 का सबसे बड़ा स्कोर
IND vs BAN 3rd T20 : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बांग्लादेश के गेंदबाज की जमकर कुटाई करी। ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ 40 गेंदों में शतकीय पारी खेली, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 297 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है।
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 297 रनों का स्कोर खड़ा किया, जो टी20 इतिहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं टेस्ट खेलने वाले देशों में भी यह किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर है। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हैं।
भारत ने हैदराबाद टी20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. आशा के अनुरुप भारतीय ओपनर्स अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने तेज शुरुआत की. लेकिन भारतीय टीम को 23 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। जब अभिषेक (4) के स्कोर पर तंजीम हसन साकिब की गेंद पर मेंहदी हसन को कैच दे बैठे. इसके बाद संजू सैमसन और सूर्या ने महज 22 गेंदों पर 53 रन जोड़ लिए। भारतीय टीम ने बैटिंग पावरप्ले में 82/1 का स्कोर बनाया। जो भारत का पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर भी है, वहीं भारत ने 10 ओवर में 152 रनों का स्कोर खड़ा किया।
भारत की ओर से संजू ने इस मैच में 47 गेंदों में 111 रन बनाए, वह तब आउट हुए जब टीम इंडिया का स्कोर 196 रन था। संजू ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए। इसके कुछ देर बाद ही कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए. सूर्या जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 14.3 ओवर्स में 206 रन हुआ था. भारत का चौथा विकेट 276 रन पर रियान पराग (34) के रूप में गिरा। वहीं 289 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका हार्दिक पंड्या (47) के रूप में लगा, जिन्होंने 18 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के जड़े।
वहीं इस मैच के दौरान संजू सैमसन ने रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े. यह पारी का 10 ओवर था. वहीं संजू ने 40 गेंदों में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शशतक जड़ा, जो किसी भारतीय द्वारा टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक है। टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था।
ये भी पढ़ें: लाल किला ग्राउंड का रावण हुआ दहन, कार्यक्रम में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप