Mumbai News : दुकान में लगी आग से झुलस कर परिवार के 7 लोगों की मौत

Mumbai News

Mumbai News

Share

Mumbai News : मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित एक दुकान में सुबह आग लगने से बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में आग से झुलस कर सात लोगों की मौत हो गई। आग ग्राउंड फ्लोर की दुकान में लगी थी, दुकान के ऊपर मकान में परिवार रहता था।

यह घटना तकरीबन सुबह 5 बजे की है, जब एक दुकान में आग लग गई। यह आग इतनी भीष्ण थी कि दुकान के ऊपर मकान में रहने वाले परिवार के 7 लोगों की जलने सी बजह से मौत हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग कर काबू पाने का कार्य शुरू कर दिया।

मृतकों की पहचान

फायर ब्रिगेड की बड़ी मशक्त के बाद सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पाया गया। मगर, दुकान के ऊपर रहने वाले परिवार के सभी सदस्य आग में झुलस गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, वहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया।

आग में झुलसे मृतकों की पहचान 7 वर्षीय पारिस गुप्ता, 10 वर्षीय नरेंद्र गुप्ता, 15 वर्षीय विधि चेदीराम गुप्ता, 30 वर्षीय मंजू प्रेम गुप्ता, 30 वर्षीय प्रेम गुप्ता, 30 वर्षीय अनिता गुप्ता और 60 वर्षीय गीता देवी धर्मदेव गुप्ता के रूप में हुई है। 

जब सुबह लोगों ने आग लगते देखा तो तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। तगातार बढ़ती आग को देख कर लोगों में भगदड़ मचने लगी। मृतकों के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई है, जिसके बाद से परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। अधिकारी ने बताया कि यह आग दुकान के बिजली के तारों और अन्य उपकरणों में लगी थी, बाद में ऊपर बना मकान भी इस आग की चपेट में आ गया था। जिसके जलते यह हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें : Air Force Day : भारतीय वायु सेना की 92वीं वर्षगांठ, चेन्नई में होने जा रहा है भव्य एयर शो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप