Air Force Day : भारतीय वायु सेना की 92वीं वर्षगांठ, चेन्नई में होने जा रहा है भव्य एयर शो
Air Force Day : 8 अक्टूबर को तमिलनाडु के च्न्नई मरीना एयरफील्ड में भारतीय वायु सेना की 92वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है, जिसमें एक एयर एडवेंचर शो का आयोजन किया जाएगा। वायुसेना के मुताबिक, मरीना बीच पर होने वाले भव्य एयर शो में भारतीय वायुसेना के 72 हवाई जहाज सुलूर, तंजावुर, तांबरम, अरक्कोणम और बेंगलुरु से उड़ान भरेंगे, जो पूर्वी तट पर मिलेंगे।
भारत का गौरव कहा जाने वाला भारत में बना लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस के साथ-साथ सुखोई- 30 एमकेआई, राफेल और मिग- 29 जैसे अत्याधुनिक फाइटरजेट भी फ्लाईपास्ट का हिस्सा बनेंगे।
21 सालों में पहली बार
बताया जा रहा है कि पिछले 21 सालों में पहली बार चेन्नई वायुसेना दिवस समारोह की मेजबानी करेगा। इस मौके पर मरीना बीच पर एक भव्य और शानदार एयर शो के साथ भारतीय वायुसेना लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने की योजना में है।
चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का हवाई क्षेत्र (MAA) एयरशो की तैयारी के लिए आठ अक्तूबर तक बीच-बीच में कुछ समय के लिए 15 मिनट से लेकर दो घंटे तक के लिए बंद रहेगा और उस दौरान कोई भी नागरिक विमान को न तो लैंड करेगा और न ही टैक ऑफ करेगा। सबसे लंबे वक्त के लिए आज एयरशो के दिन, सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक के लिए हवाई क्षेत्र बंद रहेगा।
लाख में दर्शक होंगे शामिल
इस भव्य एयर शो में सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम और सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम भी अपने हवाई करतब दिखाएगी। इसके साथ ही, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव एमके4 भी हिस्सा लेंगे और नौसेना के पी8आई और विंटेज डकोटा भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे।
यह एयर एडवेंचर शो सुबह 11 बजे से शुरू होने वाला है, जो कि दो घंटे का रहेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि एयरशो में लगभग 15 लाख दर्शकों के शामिल हो सकते हैं। इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों के हिस्सा लेने से यह कहा जा सकता है कि वायुसेना का यह एयरशो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर इतिहास बना सकता है। इस कार्यक्रम में एयर एक्सरसाइज के अलावा सागर, आकाश, एरोहेड, त्रिशूल, रुद्र और ध्वज जैसी फॉरमेशंस भी दिखाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप