Other Statesराजनीति

‘8 अक्टूबर को नेशनल कॉन्फ़्रेंस-कांग्रेस की सरकार बनेगी, BJP का प्रदेश अध्यक्ष भी अपनी सीट…’, बोले उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…वे ज़्यादातर सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वे जम्मू में भी ज़्यादा सीटें नहीं जीतेंगे, फिर वे अपनी सरकार कैसे बनाएंगे। अगर उनका इशारा यही है कि उन्होंने B, C, D, E टीम को यहां लाकर लोगों को धोखा देने का फ़ैसला किया है तो लोग अब समझदार हो गए हैं। पहले दो चरणों के नतीजे बताते हैं कि 8 अक्टूबर को नेशनल कॉन्फ़्रेंस-कांग्रेस की सरकार बनेगी… 8 अक्टूबर को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष भी अपनी सीट नहीं बचा पाएगा, सरकार बनाना तो दूर की बात है।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1839967137089368432

उमर अब्दुल्ला ने कहा, “प्रधानमंत्री बार-बार कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर को उसका राज्य का दर्जा वापस मिलेगा। अभी तक भाजपा का कोई भी व्यक्ति हमें यह नहीं समझा पाया कि हमसे राज्य का दर्जा क्यों छीना गया? इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने से हमें क्या फायदा हुआ? हम चुनाव के बाद राज्य का दर्जा वापस पाने का इंतजार करेंगे… अगर इसमें देरी हुई तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे… और हमें कोर्ट पर पूरा विश्वास है। हम अपना राज्य का दर्जा जरूर हासिल करेंगे।”

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button