JPC Meeting : वक्फ संशोधन बिल को लेकर गुजरात में जेपीसी की मीटिंग

JPC Meeting : वक्फ संशोधन बिल को लेकर गुजरात में जेपीसी की बैठक है। इस दौरान वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का आंकलन किया जाएगा। इसके साथ ही गुजरात सरकार भी जेपीसी पर चर्चा करेगी और वक्फ संशोधन बिल को लेकर राय भी देगी। दरअसल वक्फ संशोधन बिल पर समिति सभी की राय को शामिल करना चाहती है। समिति लगातार बैठक कर रही है। लोगों से सुझाव मांग रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि वक्फ संशोधन बिल 8 अगस्त को पेश हुआ था। इस जेपीसी में 31 सदस्य हैं। इसमें 21 लोकसभा सांसद और 10 राज्यसभा सांसद मौजूद हैं। गुजरात सरकार वक्फ बोर्ड बिल को लेकर चर्चा गुजरात सरकार समिति को राय भी देगी। वक्फ अधिनियम 1995 है । धार्मिक मामले में प्रशासन करना है। गुजरात की बात करें तो 1996 में लागू हुआ था। हालांकि 2000 में बोर्ड का दोबारा गठन हुआ था।
26 सितंबर को मुंबई में हुई थी बैठक
जानकारी के लिए बता दें कि वक्फ अधिनियम लागू होने 26 सितंबर को हुई बैठक की बात करें तो इस बैठक में हंगामा देखने को मिला। विपक्षी पार्टियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था। विपक्ष की बात करें तो असदुद्दीन ओवैसी और कल्याण बनर्जी मोर्चा संभाले हुए थे। इसके अलावा सत्ता पक्ष की बात करें तो निशिकांत दुबे और शिवसेना सांसद नरेश मस्के रवैये पर ऐतराज जताया। सत्ता पक्ष और विपक्ष में तनातनी दिखाई दी। दरअसल समिति ने आम लोगों से भी सुझाव मांगा था। इसके साथ ही समिति ने कई बैठकें की हैं।
PM मोदी ने शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम से की मुलाकात, दी बधाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप