Delhi NCR

Traffic  Prahari App : 22 दिनों में 2500 ट्रैफिक नियम उल्लंघन केस दर्ज

Traffic Prahari App : दिल्ली में ट्रैफिक प्रहरी ऐप रीलांच हुआ और उसके 22 दिन के अंदर ही 2,513 नियम उल्लंघनों की रिपोर्ट दर्ज की गई है। ये आंकड़ा यातायात प्रबंधन में आम लोगों की सक्रियता को दर्शाता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी के अनुसार, 28 अगस्त से 18 सितंबर के बीच 7,242 लोगों ने प्रहरी ऐप डाउनलोड किया और 3,128 नए उपभोगकर्ता ने पंजीकृत किया।

बता दें, ट्रैफिक प्रहरी योजना यातायात उल्लंघनों की रिपोर्ट करके उनकी संख्या कम करने में मदद करती है। इस योजना के तहत 15 दिसंबर को मोबइल ऐप लांच किया गया था। वहीं, कुछ समय पहले उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने यातायात पुलिस को ट्रैफिक प्रहरी ऐप को अपग्रेड कर लांच करने का निर्देश दिया।

लाखों में उल्लंघन की शिकायत

उल्लंघन की दर्ज रिपोर्ट के आंकड़ो के मुताबिक, 1.86 लाख डाउनलोड, 80,777 पंजीकृत उपयोगकर्ता है जिनमें 3.98 लाख की उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें,इस ऐप के ज़रिए नागरिक आसानी  से शिकायत दर्ज कर सकते है। यह ऐप कई तरीकों के उल्लंघनों की रिपोर्ट करने का अधिकार देता है जैसे खतरनाक और गलत साइड ड्राइविंग, फर्जी नंबर प्लेट, फुटपाथ पर पार्किंग।

इसके साथ ही अधिक किराया लेना, दो पहिया वाहनों पर तीन लोगों का बैठना,टैक्सी चालकों द्वारा जाने से मना करना, बिना हेलमेट के वाहन चलाना। आॉटोरिक्शा चालकों का दुर्व्यवहार,सिगनल तोड़ना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल चलाना।ये योजना पुरस्कार आधारित है जिसके तहत, कोई भी नागरिक मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकता है साथ ही अपने मोबाइल नंबर से पंजीकृत कर सकता है। जिसके बाद ऐप पर ट्रैफिक उल्लंघन की फोटो और वीडियो अपलोड करके ट्रैफिक उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकता है।

यह भी पढ़े – भावुक क्षण : भावुक क्षण : CM आतिशी ने छुए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के पैर,  लिया आशीर्वाद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button