Uttar Pradeshक्राइम

Sambhal Accident : बोलेरो ने कुचले सड़क किनारे बैठे 9 लोग, 4 की मौत

Sambhal Accident : संभल जिले में तेज रफ्तार में आती बोलेरो पिकप ने 9 लोगों को रौंदा। इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है। 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

सिसौना डंडा गांव से 100 मीटर की दूरी पर अनुपशहर रोड के किनारे कुछ लोग बैठे हुए थे। तभी वहां से एक बोलेरो पिकप जा रही थी, अचानक वाहनचालक को नींद आने के कारण यह हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए और पांच लोगों की मौत हो गई।

हादसे में घायल हुए लोगों को अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल हुए पांच लोगों में से दो की हालत में सुधार है जबकि दो लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

मृतकों की पहचान

ओमपाल, लीलाधर, पूरन सिंह और धारामल की मौके पर ही मौत हो गई। निरंजन, गंगाप्रसाद, अवधेश, ओमप्रकाश और जमुना घायल हो गए। इनमें से अवधेश 4 वर्षीय बालक है।  

इस दर्दनाक हादसे में घायलों की चीखें सुन कर ग्रामीणों का वहां इकट्ठा होना शुरु हुआ और पुलिस को हादसे की सारी जानकारी दी। साथ ही घायलों के परिजनों को भी सूचित किया गया।

पुलिस को जैसे ही एस घटना की खबर मिली एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, डीएम डॉ. राजेंद्र पैसिया औप एसडीएम प्रशासनिक अफसरों की टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें : Prayagraj Murder Case : शादी के लिए बनाती थी दवाब, प्रेमी ने गला घोट कर की हत्या

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button