Mathura : फर्जी ईडी अफसर बनकर करने गए थे करोड़ों की डकैती

Mathura
Mathura : मथुरा से फर्जी ईडी छापा मारने वाले गैंग के पकड़े जाने की खबर सामने आई है। 6 लोगों का यह गैंग फर्जी ईडी अफसर बनकर छापा मारने जाते थे।
घर की सीसीटीवी में कैद हुई फर्जी छापेमारी की घटना के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इस गैंग में छह लोग हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है।
पिछले महीने की 30 तारीख को गोविंदनगर थाने के राधा ऑर्चिड कॉलोनी में एक व्यापारी के घर यह गैंग फर्जी ईडी अफसर बन कर छापा मारने गए थे। यह घर अश्वनी अग्रवाल का था, जहां फर्जी वारंट दिखा कर जबरन घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब व्यापारी को शक हुआ और उसने कागज मांगे तो पूरा गैंग छीना – झपटी करने लगा और मौका पाते ही वहां से फरार हो गए।
महिला थी प्रोफेसर
व्यापारी के घर छापे में 15 करोड़ की डकैती डालने की साजिश रची गई थी। मगर, पोल खुलती दिखी तो वहां से भाग खड़े हुए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया, जिसकी मदद से पुलिस एक गैंग की तलाश में लगी हुई थी।
मथुरा पुलिस ने फरीदाबाद से इस गैंग के मुखिया को गिरफ्तार किया था। पूछतीछ करने पर उसने अपना नाम जगदीप सिंह बताया जो कि कपूरथला का निवासी है। जगदीप के निशानदेही से पुलिस ने गैंग के अन्य पांच लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गैंग ने फर्जी छापा मारने से पहले घर और दुकान की पूरी रेकी की थी। रेकी के समय जब उन्हें सब सही लगा तब फर्जी वारंट बनवा कर व्यापारी के घर छापा मारने गए।
इस गैंग में शीमिल महिला ने पीएचडी की है, साथ ही इंजीनियर कॉलेज में प्रोफेसर भी रह चुकी है। वह जगदीप सिंह के साथ लिवइन में रह रही थी। महिला सोनीपत की निवासी है।
यह भी पढ़ें : Mathura Kidnapping Case : मां को बातों में उलझाकर अपहरणकर्ता बच्चे को लेकर फरार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप