कोलकाता रेप एंड मर्डर केस : आंदोलनरत डॉक्टर्स ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, लगाई न्याय की गुहार

Kolkata Rape and Murder Case : कोलकता रेप केस मामले में अब आंदोलन रत डॉक्टर्स ने देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में डॉक्टर्स ने उन्हें एक पत्र लिखा है. साथ ही पत्र की प्रति उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी को भी भेजी गई हैं.
डॉक्टर्स में आक्रोश
बता दें कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई रेप और मर्डर की घटना के बाद से डॉक्टर्स में आक्रोश है. देश भर के डॉक्टर्स ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया था. अब कोलकाता में आंदोलनरत डॉक्टर्स और वहां की सीएम ममता बनर्जी में बात नहीं बन पाई है.
बैठक विफल रही
गुरुवार को नबान्न में भी इस मुद्दे को लेकर बैठक विफल रही. इसको लेकर सीएम ममता ने राज्य के लोगों स माफी भी मांगी और अपने इस्तीफे तक की पेशकश कर दी. अब डॉक्टर्स ने भी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है.
प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी
इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने भी डॉक्टर्स से अपील की थी कि वे अपने काम पर लौंटे लेकिन अभी तक प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स और सीएम में बातचीत की कोशिश विफल ही हो रही हैं. गुरुवार को बातचीत विफल होने के बाद डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य भवन के सामने प्रदर्शन जारी रखा. वहीं अगले कई दिनों तक प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.
राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग
पत्र में डॉक्टर्स ने राष्ट्रपति से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. डॉक्टर्स ने घटना से लेकर अब तक हुई बातों का जिक्र भी किया. साथ ही पत्र में लिखा कि राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेज पर भी हमले होते रहते हैं. डॉक्टरों के संगठन के नेता उत्पल बनर्जी ने कहा, राज्य प्रशासन की भूमिका से जूनियर डॉक्टर निराश हैं. उन्हें निराशा हुई तो वे राष्ट्रपति के पास जाएंगे. यह सामान्य प्रक्रिया है.
यह भी पढ़ें : UP : ग्राम पंचायत के सचिव ने प्यार के नाम पर किया ‘खेल’अब प्रेमिका ने ही पहुंचा दिया जेल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप