I Phone खरीदने के लिए कौन सा Option है बेहतर

i phone
Share

I Phone: जैसा की आप जानते हैं आईफोन 16 के लॉन्च हो चुका है. और क्या आप आईफोन 16 खरीदने की सोच रहें है तो हम आपको बताते है की आईफोन 16 खरीदने के चार विकल्प हैं Apple स्टोर, रिटेल स्टोर, लोकल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म. हर जगह से आईफोन खरीद सकते है. लेकिन कौन सा विकल्प आप के लिए बेहतर है तो चलिए जानते हैं.

Apple Store 

अगर आप Apple Store से आईफोन खरीदते है. तो ये काफी Trustable होता है और आपको 100% असली प्रोडक्ट मिलेगा और साथ ही Store पर चलने वाले अच्छे Discount भी मिल सकते है. साथ ही एपल स्टोर से खरीदने पर AppleCare+और दूसरी सर्विस का बेनिफिट लेना आसान होता है. हालांकि एपल स्टोर में आमतौर पर कीमतें थोड़ी ज्यादा होती हैं

रिटेल और लोकल स्टोर में आईफोन

आप आईफोन रिटेल और लोकल स्टोर से खरीद रहें है तो एक बात ध्यान रखें की लोकल स्टोर से आईफोन खरीदना भरोसेमंद नहीं होता है. अगर लोकल स्टोर अथोराइज्ड न हों तो लोकल स्टोर पर खरीदी गई डिवाइस में फेक या ग्रे-मार्केट प्रोडक्ट का खतरा हो सकता है. इसके अलावा Apple स्टोर के मुकाबले लोकल स्टोर की वारंटी और पोस्ट-सेल सर्विस उतनी अच्छी नहीं होती.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

आगर आप आईफोन Amazon, Flipkart, Apple की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदते है तो आप को Best Offer मिस सकता है. साथ में आप घर बैठे ऑर्डर करके होम डिलीवरी पा सकते हैं. और Apple की ऑफिशियल वेबसाइट या अथोराइज्ड प्लेटफॉर्म्स पर असली प्रोडक्ट की गारंटी होती है. साथ ही Online Payment करने पर आप को अच्छा Discount भी मिल सकता है.

ये भी पढे़ं- Xiaomi: ने एक बार फिर कटरीना कैफ को बनाया ब्रांड एंबेसडर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप