Maharashtra : महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति टूटने की घटना पर सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार पर निशाना साध रहा है। इस घटना पर NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, “राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से इनकार नहीं कर सकती क्योंकि जब भी कोई मूर्ति बनाई जाती है, तो राज्य के अधिकारियों से अनुमति लेना आवश्यक होता है।”
छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति टूटने की घटना पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “जब कोई प्रधानमंत्री किसी मूर्ति का उद्घाटन करता है तो उसे प्रमाणित किया जाना चाहिए। लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण जल्दबाजी में इसका उद्घाटन किया गया। उन्होंने अपराध किया है।”
बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा, जिसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में नौसेना दिवस पर सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में किया था, प्रतिमा सोमवार दोपहर को ढह गई।
ये भी पढ़ें: ‘इसके लिए केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना’, कोलकाता मामले पर CM ममता बनर्जी का बड़ा बयान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









