Other States

Shivaji Maharaj Statue : ‘नेवी की मदद से बहुत ही भव्य पुतला लगाया जाएगा’, शिवाजी महाराज की मूर्ति को लेकर बोले फडणवीस

Shivaji Maharaj Statue : सिंधुदुर्ग जिले में शिवाजी महाराज की मूर्ति ढह गई। जिसको लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है। इसी पर ही डीप्टी सीएम फडणवीस ने मंगलवार को शिवाजी महाराज की मूर्ति पर बात करते हुए कहा कि इस पर जो ओछि राजनीति चल रही है। इस पर उससे भी ज्यादा दुखद है। यह पुतला राज्य सरकार ने नहीं बनवाया था।

डीप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि शिवाजी महाराज का पुतला इस प्रकार से नीचे आना हम सभी के लिए दुखद घटना है. लेकिन इस पर जो ओछि राजनीति चल रही है इस पर उससे भी ज्यादा दुखद है. यह पुतला राज्य सरकार ने नहीं बनवाया था. यह नेवी ने बनाई थी. हो सकता है जिनको काम दिया होगा उनको ये ना पता हो कि यहां पर कितने जोरों से हवाएं चलती हैं। समुद्र के किनारे पर किस तेजी से लोहा जंग खाता है।

भव्य पुतला लगाया जाएगा : सीएम फडणवीस

उन्होंने शिवाजी महाराज की मूर्ति के बारे में बात करते हुए कहा कि जो भी कारण हो यह पुतला नीचे आना दुख की बात है। नेवी की मदद से बहुत ही भव्य पुतला लगाया जाएगा। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही थी जिस वजह से यह पुतला गिर गया। इसको लेकर विपक्ष लगातार घेर रहा है।

कथित शराब नीति मामले में के. कविता को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button