iPhone 16 सीरीज लॉन्च से पहले बड़ा ऐलान

i phone 16
Share

Apple ने सितंबर में होने वाले इवेंट की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. जिसमें Apple iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. भारत और ग्लोबल मार्केट में यह Smartphone 9 सितंबर को लॉन्च होगा. भारत के समय आनुसार यह इवेंट रात को 10:30 बजे होगा. Apple भारत और ग्लोबल मार्केट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, Pro Max को लॉन्च करेगा. इसके अलावा Watch Series10, Watch Ultra 3, Watch SE 3, AirPods Max 2 और AirPods 4 भी दस्तक दे सकते है।

Company ने इवेंट से पहले किया बड़ा ऐलान

भारत और ग्लोबल मार्केट में 9 सितंबर को ही iPhone 16 को लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट से पहले कंपनी ने एक और बड़ा ऐलान किया है और बताया है कि इवेंट से पहले बताया कि चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) Luca Maestri अपने पद से त्याग देंगे अगले साल की शुरुआत के साथ छोड़ेंगे. हालांकि वे कंपनी में बने रहेंगे और Corporate Service टीम का नेतृत्व करेंगे।

कौन लेगा Luca Maestri की जगह? 

Luca Maestri की जगह Kevan Parekh लेंगे, जो Apple के फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस के वाइस प्रेसिडेंट है. Apple कंपनी में Parekh बीते 11 साल से हैं. इससे पहले वे रॉयटर्स और जनरल मोटर्स में सीनियर लीडरशिप की पोस्ट संभाल चुके हैं।

ये भी पढे़ं- Telegram: क्या भारत में बैन होगा Telegram?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप