WhatsApp क्या आप को भी आते है Scammers के मैसेज, तो हो जाइए सावधान

जब हम WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो संदिग्ध Message और Scam से हमे डर लगता है लेकिन WhatsApp अपने यूजर्स की सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क रहता है और इस बात की गंभीरता को समझते हुए यह समय-समय पर हमें अलर्ट करता रहता है। अब ऐप ने यूजर्स को Fake Messages और स्कैम के प्रति अपने यूजर्स के सतर्क किया है। इसके साथ ही इस तरह के मैसेज की पहचान करने के लिए उपाय भी बताए हैं।
WhatsApp कंपनी ने बताया
कंपनी ने अपने हेल्प सेंटर के जरिए लोगों को इस तरह मैसेज से बचने की चेतावनी दी है. ऐसे में जरूरी है कि आप थोड़ी ज्यादा सतर्कता बरतें और इस तरह के मैसेज की पहचान करने की कोशिश करें।
कैसे करें Scam और Fake Messages की पहचान
किसी के द्वारा लिंक पर टैप करने, लिंक के जरिए कोई नया फीचर एक्टिवेट करने या कोई ऐप डाउनलोड करने की मांग
किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने के लिए कहना
अनजान नंबर से मैसेज करके परिचित होने का दावा करना
लॉटरी, जुआ, नौकरी, निवेश या लोन से जुड़ें मैसेज भेजना
ये भी पढ़ें- iPhone 16 Pro होने वाला है लॉन्च, देखिए iPhone 16 की Viral तस्वीरें, मिलेंगे चार कलर ऑप्शन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप