Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश की चेतावनी, जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश की चेतावनी, जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है. फिर भी , उमस भरी गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है। वहीं, देश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. अगर बात करें हिमाचल प्रदेश की तो यहां के कुछ इलाकों में बारिश के कारण 15 सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र में कई जिलों में भार बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में बारिश हो सकती है. जिसके कारण आज दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25- 26 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रहने की आशंका है.
महाराष्ट्र में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पश्चिमी महाराष्ट्र के तटीय जिलों रायगढ़ और रत्नागिरी तथा कोल्हापुर और सतारा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने 14 जुलाई को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. वहीं, रविवार को ठाणे जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट और मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
केरल के इन जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’
वहीं केरल के कई इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण IMD ने 4 जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया. IMD ने कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टयम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों के कुछ स्थानों में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान भी लगाया है.
ये भी पढ़ें- Digital Attendance : यूपी सरकार ने शिक्षकों को दी बड़ी राहत, CM योगी ने लिया था समस्या का संज्ञान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप