Weather Update: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हुई तेज बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी

Weather Update: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हुई तेज बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी
Weather Update: दिल्ली-NCR में शनिवार को लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए थे. साथ ही दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में सुबह तेज बारिश भी हुई, जिसके कारण एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया है. वहीं दिल्ली और दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के कई शाम को भी हल्की बारिश हुई.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
वहीं आइएमडी ने शनिवार सुबह उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाज़ियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फ़रीदाबाद, बल्लभगढ़) गन्नौर, सोनीपत, सोहना, पलवल, नूंह (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, सिकंदराबाद, खुर्जा (यूपी)में हल्की आंधी और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूवानुमान लगाया था.
Weather Update: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में अगले 2-3 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं. IMD के मुताबिक, शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बस्ती, कुशीनगर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर में भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- West Bengal: मेदिनीपुर में एम्बुलेंस और लॉरी के बीच जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, दो घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप