अखनूर बस हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, किया मदद का ऐलान

PM Modi on Bus Accident

PM Modi on Bus Accident

Share

PM Modi on Bus Accident: जम्मू-कश्मीर में हुई बस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया. ट्वीट में PM मोदी ने लिखा अखनूर में हुई बस दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुःखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं.

वहीं पीएम मोदी ने घोषणा की कि इस बस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

घटना के बारे में बताया गया था कि बस खाई में गिरने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि बस में आग नहीं लगी. घायलों को शवों को बस से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका है. बताया गया कि हादसे के बाद लोग बस में फंस गए थे. वहीं लाशें भी बस में फंस गई थीं. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया है.

बस में सवार श्रद्धालु हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं. वो शिव खोरी दर्शन के लिए जा रहे थे. जब बस अखनूर के चुंगी मढ़ इलाके में पहुंची तो टांगली मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. बस को गिरता देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और सूचना पुलिस को भी दी गई. इसके बाद आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. बमुश्किल घायलों और शवों को बस से बाहर निकाला जा सका.

यह भी पढ़ें: धुआंधार प्रचार के बाद ध्यान मंडपम में ध्यान लगाने कन्याकुमारी पहुंचे PM मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप