Uttar Pradeshराज्य

Ayodhya: किरण बेदी ने रामलला के किए दर्शन,कहा – “ये मेरा सौभाग्य है”

Ayodhya: पांडिचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी अपनी मां की बरसी के मौके पर रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचीं। इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। किरण बेदी ने गुरुवार को कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम लला का दर्शन करने का मौका मिला।

  किरण बेदी ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे रामलला के दर्शन करने का मौका मिला। मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आभारी हूं, जिनकी वजह से अयोध्या में राम मंदिर बना। आगे किरण बेदी ने कहा कि यह भारतवर्ष का सौभाग्य है, हर भारतीय का सौभाग्य है, जो भगवान राम में विश्वास करता है। वह अपने जीवन में एक बार तो राम लला के दर्शन करने अयोध्या जरूर आएगा। अयोध्या एक तीर्थ स्थान बन गया है, बहुत दिनों बाद मैं अयोध्या आई हूं। मेरी मां की आत्मा को सुकून मिला होगा।

जब भगवान रामलला टेंट में थे: किरण बेदी

जब किरण बेदी से पहले की अयोध्या और अबकी अयोध्या को लेकर सवाल किया गया तो किरण बेदी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि पहले की अयोध्या में और अब की अयोध्या में जमीन आसमान का अंतर हो गया है, जब भगवान रामलला टेंट में थे तब मैं एक बार आई थी और अब आई हूं, हर भारतीय के लिए अयोध्या एक डेस्टिनेशन बन चुका है। अयोध्या आना ही आना है, जैसे हम लोग हरिद्वार हर की पैड़ी जाते हैं, अपने बड़ों की याद करते हैं, वैसे ही अयोध्या भी ऐसी जगह बन गई है।

रिपोर्ट : आकाश

UP: सपा माफिया परस्त, अपराधियों को बनाती गले का हार- CM योगी आदित्यनाथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button