Bihar: मीसा भारती और तेजस्वी यादव का पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर तंज, सम्राट के लिए बोला ये….

Tejashwi and Misa

Tejashwi and Misa

Share

Tejashwi and Misa: बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और मीसा भारती ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर तंज कसा. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार इंडी गठबंधन पूरे देश में जीतेगा. वहीं सम्राट चौधरी के बारे में उन्होने कहा कि इनको चार लोग भी सुनने नहीं आते. ये किस की बात कर दी आपने. वहीं मीसा भारती ने पीएम मोदी से उनके पुराने वादों के बारे में तीखे सवाल किए.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, .PM मोदी खुद ही डिप्रेशन में चल रहे हैं। मोदी जी का मतलब आपको बेरोजगारी मिलनी है। मोदी जी का मतलब महंगाई है। मोदी जी का मतलब पलायन है। मोदी जी का मतलब गरीबी है, मोदी जी का मतलब अमन-चैन नहीं बल्कि समाज का बांटना है.

वहीं जब पत्रकारों ने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि EVM पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय इंडी गठबंधन के मुंह पर करारा तमाचा है. तो इस पर उन्होंने कहा कि तमाचा को इक्टोरल बॉन्ड का था. हकीकत क्या है, हम सब जानते हैं. इस बार इंडी गठबंधन की पूरे देश में सरकार बनेगी. चाहें यह लोग कितने भी षडयंत्र रचें. इस बार जनता चुनाव लड़ रही है. जनता की जीत तय है.

पत्रकारों ने पूछा की सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि आप लोग मुसलमानों का वोट लेते हैं लेकिन उनके लिए कुछ काम नहीं करते. इस पर तेजस्वी ने कहा कि इस पर हम क्या कहें. यह कोई विषय नहीं हैं. हमें सबका वोट मिलता है. हम सबके लिए काम करते हैं. सीएम तो कहते थे कि वो जाति की बात नहीं करते लेकिन अब ये क्या है. हमने जो बहाली की  इसमें मुस्लिमों को भी नौकरी मिली. दलित को भी महादलितों, आदिवासियों को भी मिली. हमने सबके लिए काम किया.

सम्राट चौधरी के बयान पर कहा कि आप किन लोगों की बात करते हैं. बिहार चल नहीं रहा है. इनकी पगड़ी उतर नहीं रही है. चार लोग इनको सुनने आते नहीं हैं. इनकी बात करने का कोई मतलब नहीं है.

दानापुर में राजद नेता मीसा भारती ने कहा, युवाओं के लिए ये लोग अग्निवीर लेकर आए. 18 साल में बच्चा जाएगा और 22 से 24 साल होते होते वे घर बैठ जाएगा। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल में भी एक और मौका मांग रहे हैं। 10 साल में इन्होंने कुछ नहीं किया. ये यह भी नहीं बता रहे हैं कि अगले 5 साल आप क्या करना चाह रहे हैं आपने बिहार के लिए क्या किया है?. यहां पर जितने भी उम्मीदवार हैं उनकी छवि अच्छी नहीं है, सिर्फ मोदी जी का चेहरा दिखाने की कोशिश है इसको बिहार की जनता अच्छे से समझ चुकी है। इनकी विदाई तय है।

उन्होंने कहा मोदी जी ये भी नहीं बता रहे हैं कि उनका विजन क्या है आगे के पांच सालों के लिए. बिहार के लिए आपने कहा था स्पेशल पैकेज मिलेगा. स्पेशल राज्य का दर्जा मिलेगा. यहां बंद पड़ी चीनी मिलों से धुआं उठेगा. उसी से बनी चीनी से हम लोग चाय पीएंगे. मुझे लगता है कि प्रधान के चुनाव में भी मोदी जी यहां प्रचार करने आएंगे.

यह भी पढ़ें: RAJASTHAN: एक ही परिवार के चार लोग तालाब में डूबे, मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप