Agniveer Scheme: अग्निवीर भर्ती योजना पर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, बोले- ‘जरूरत पड़ी तो हम बदलाव के लिए तैयार’

Agniveer Scheme: अग्निवीर भर्ती योजना पर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, बोले- 'जरूरत पड़ी तो हम बदलाव के लिए तैयार'

Share

Agniveer Scheme: अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर आवश्यकता पड़ेगी तो सरकार अग्निवीर भर्ती सकीम में बदलाव के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित रहे.

जरूरत पड़ी तो हम इस स्कीम में करेंगे बदलाव

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि,”रक्षा बलों में युवावस्था आवश्यक है. सेना में युवावस्था होनी चाहिए. मुझे लगता है कि युवा अधिक उत्साही हैं. वे अधिक तकनीक-प्रेमी हैं. हमने इस बात का उचित ध्यान रखा है कि उनका भविष्य भी सुरक्षित है. जरूरत पड़ी तो हम इस स्कीम में बदलाव भी करेंगे.”

क्या है अग्निवीर भर्ती स्कीम?

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से 14 जून 2022 को युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की भर्ती योजना शुरुआत की थी. सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना को अग्निपथ नाम दिया गया था. इस योजना के तहत भर्ती युवाओं को चार साल की अवधि के लिए अग्निवीर के रूप में मान्यता दी जाएगी. अग्निवीर भारतीय सेना में एक अलग रैंक होगी. साथ ही इस योजना के तहत अग्निवीरों को पेंशन, ग्रेच्युटी, एक्स सर्विसमैन की तरह हेल्थ-स्कीम, वहीं, एक्स सर्विसमैन का दर्जा प्राप्त नहीं होगा. नौकरी के महंगाई भत्ता और मिलिट्री सर्विस पे भी नहीं मिलेगा. हालांकि, राशन, यूनिफॉर्म, ट्रेवल के भत्ते मिलेंगे. वहीं, दूसरी जगहों पर भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: जमकर हो रहा प्रचार-प्रसार, बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भरी चुनावी हुंकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप