Congress 6th List: कांग्रेस ने जारी की 6वीं सूची, अब तक 192 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट

Congress 6th List
Congress 6th List: होली के त्योहार पर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में मतदान होना है, जिसकी मतगणना चार जून को होगी।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में केवल 5 उम्मीदवारों को ही जगह दी गई है। लिस्ट में राजस्थान की 4 सीट तो तमिलनाडु की 1 सीट शामिल है। इससे पहले कांग्रेस ने दो दिन पहले 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। आज जारी सूची में राजस्थान की अजमेर, राजसामंद, भिलवाड़ा और कोटा सीट से उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

अब तक 192 उम्मीदवारों के नामों का एलान
इससे पहले शनिवार को कांग्रेस की चौथी सूची जारी की गई थी। इसमें 45 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था। 21 मार्च को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें 57 नामों को शामिल किया गया था। कांग्रेस की पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।
राजस्थान कि इन सीटों पर किया ऐलान
- अजमेर से रामचंद्र चौधरी
- राजसामंद से सुदर्शन रावत
- भिलवाड़ा से डॉक्टर दामोदर गुर्जर
- कोटा से प्रह्लाद गुंजल
तमिसनाडु कr इस सीट का किया गया ऐलान
- तिरूनेलवेली से एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस को टिकट
यह भी पढ़ें: New Film Policy: फिल्म निर्माण के लिए नये डेस्टीनेशन के तौर पर उभर रहा उत्तराखंड, सरकार ने लागू की नई फिल्म नीति
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप