Bhutan: PM मोदी को एयरपोर्ट तक छोड़ने आए भूटान के राजा, पीएम ने जताया आभार

Bhutan: PM मोदी को एयरपोर्ट तक छोड़ने आएं भूटान के राजा, पीएम ने जताया आभार
Bhutan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दो दिवसीय राजकीय यात्रा से वापस दिल्ली लौट आए हैं. पीएम मोदी ने भारत आने के बाद भूटान यात्रा से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट तक छोड़ने आए भूटान के राजा जिग्में खेसर नामग्याल का आभार जताया.
एयरपोर्ट पर छोड़ने आए भूटान के राजा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय भूटान दौरे का शनिवार को आखिरी दिन था. पीएम मोदी को भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक एयरपोर्ट तक छोड़ने आए थे. इस पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘दिल्ली के लिए रवाना होते समय एयरपोर्ट पर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे मुझे छोड़ने आए. मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
भूटान की यह यात्रा खास रही
पीएम मोदी ने भूटान की यात्रा के विषय में बताते हुए कहा कि भूटान की यह यात्रा बेहद खास रही. मुझे राजा, प्रधानमंत्री तोबगे और भूटान की जनता से मिलने का मौका मिला. हमारी बातचीत भारत-भूटान मित्रता को और मजबूती देगी. मैं ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित होने के लिए भी आभारी हूं.’
पीएम ने किया मातृ एवं शिशु अस्पताल उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. वहीं शनिवार 23 मार्च को पीएम मोदी ने भूटान के ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में अस्पताल का अद्भुत नजारा देखने को मिला. बता दें कि भूटान में इस अस्पाताल को तैयार करने के लिए भारत सरकार की ओर से फंड प्रदान किया गया है.
ये भी पढ़ें- PM Modi Bhutan Visit: PM मोदी ने मातृ एवं शिशु अस्पताल किया उद्घाटन, देंखे अद्भुत वीडियो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर