
Lok Sabha Election 2024 : जैसे-जैसे 2024 के लोकसभा चुनाव पास आते जा रहे हैं। वैसे हीं हर बार की तरह इस बार भी,सांसदों की अदला-बदली का दौर भी तेज होता चला जा रहा है।जहां आए दिन किसी ना किसी एक नेता की अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर नई पार्टी में शामिल होने की खबर सुर्खियों में नजर आती है। लेकिन इस दल बदल की राजनीति में जिस पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है,वो है काँग्रेस।जिसके अनेकों पुराने और जाने माने नेता अब काँग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं और उनके नेताओं का काँग्रेस छोड़ने का सिलसिला अभी भी कायम है।
Lok Sabha Election 2024 : अशोक चव्हाण और कैप्टन अमरिंदर सिंह छोड़ चुके हैं काँग्रेस
हाल हीं में मध्य प्रदेश में काँग्रेस के 13 नेता काँग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।लेकिन यहाँ बात सिर्फ इन्ही नेताओं की नहीं है। आज हम आपको काँग्रेस के जिन दिग्गज नेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं।वो कभी एक समय में काँग्रेस का जाना माना नाम हुआ करते थे।इनमें से कुछ नेताओं को तो काँग्रेस ने मुख्यमंत्री भी बनाया था।लेकिन आज की मौजूदा स्थिति में ये सभी नेता काँग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। जो इस चुनाव में काँग्रेस की राह मुश्किल कर सकते हैं।काँग्रेस छोड़ने वाले इन दिग्गज नेताओं में सबसे पहला नाम,अशोक चव्हाण का आता है। जो काँग्रेस से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रहे। अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के मशहूर राजनीतिक घराने से संबंध रखते हैं।उनके पिता स्वयं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।जिनकी महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र में बड़ी अच्छी पकड़ है।लेकिन काँग्रेस के दिग्गज माने जाने वाले अशोक चव्हाण ने,बाद में काँग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। जिनको बाद में भाजपा ने राज्यसभा भेजने के भी फैसला किया।
Lok Sabha Election 2024 : पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी छोड़ चुके हैं साथ
इसके बाद अगला नाम पंजाब की सियासत में अहम भूमिका निभाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह का आता है।ये भी अपने क्षेत्र के जाने माने राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं। इनकी भी वहाँ की जनता के बीच बड़ी अच्छी खासी पकड़ है और इनको भी काँग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन काँग्रेस के गलत राजनीतिक निर्णयों ने इन्हे भी अपनी पूर्व पार्टी से दूर कर दिया और आज वो बीजेपी का हिस्सा हैं। आपको बता दें ! अशोक चव्हाण और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी अपने क्षेत्र के दिग्गज नेता माने जाते हैं। जो अपने इलाके में ब्राह्मण वोटों पर अच्छी पकड़ रखते हैं। लेकिन आज विजय बहुगुणा भी कॉंग्रेस को छोड़कर भाजपा के साथ खड़े हैं।
Lok Sabha Election 2024 : गुलाम नबी आजाद भी कर चुके हैं किनारा
इनके अलावा एसएम कृष्णा,जो कर्नाटक से काँग्रेस के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जो इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ काम कर चुके हैं।उन्होंने भी अब काँग्रेस का हाथ छोड़ दिया है और वो भी अब भाजपा के पाले में आ चुके हैं।इनके अलावा आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी,अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के करीबी रहे गुलाम नबी आजाद,महाराष्ट्र के नेता नारायण राणे,गुजरात के बड़े ओबीसी नेता अर्जुन मोढवाडिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारणभाई राठवा। ये सभी वो बड़े नाम हैं,जिनका काँग्रेस छोड़ना 2024 के चुनावों में कॉंग्रेस के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा। ये वो नेता हैं जो अपने दम पर काँग्रेस की ओर जाने वाले वोटों को भाजपा की ओर मोड सकते हैं। हालांकि ! बीते 10 सालों में काँग्रेस के एक से एक बड़े नेता ने भाजपा जॉइन किया है।लेकिन अब देखना ये है कि,इन पूर्व काँग्रेस नेताओं के इस दाव से 2024 के चुनाव में काँग्रेस पर क्या असर पड़ता है?
ये भी पढ़ेंः http://Greater Noida: मेस के खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 100 छात्र, अस्तपाल में कराया गया भर्ती
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप