
Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम में बदलाव जारी है. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मैदानी इलाकों में दोपहर में धूप के साथ हवा चल रही है. साथ ही पहाड़ी इलाको पर बर्फबारी जारी है, जिसके कारण उत्तर भारत में हल्की ठंड महसूस की जा रही है. वज
Weather Update: आज दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल
दिल्ली-NCR में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 22-23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री रहने की उम्मीद है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना समेत कई जगहों पर आज बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं दूसरी और लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण पूरे उत्तर भारत में हल्की ठंड का अहसास हो रहा है.
Weather Update: पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय क्षेत्रों में नया पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न होने के कारण पहाड़ी क्षेत्रों पर बारिश और बर्फबारी होने के आसार है. IMD के मुताबिक, अगले तीन दिनों के अंदर उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें- Up Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट मीटिंग में 29 अहम फैसले, किसानों को भी मिला तोहफा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप