Telangana: संगारेड्डी में PM Modi डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

Share

Telangana: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ओडिशा और तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। सुबह वह श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर जाएगा। वहाँ पूजन और दर्शन करेंगे।

इसके बाद तेलंगाना के संगारेड्डी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जो 11 बजे होगा। फिर दोपहर 12 बजे के आसपास एक जनसभा में भाषण देंगे।

प्रधानमंत्री शाम चार बजे ओडिशा के जाजपुर पहुंचेंगे। यहां वह 19,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और इनॉगरेशन करेगा। फिर चांदीखोल में एक भाषण देंगे।

Telangana: PM श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा करेंगे

तेलंगाना के संगारेड्डी में लगभग 6,800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री आज करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां सुबह श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर जाएंगे, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया।

तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का PM करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (सीएआरओ) केंद्र का उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) गतिविधियों को उन्नत करने और बढ़ाने के लिए इसे बेगमपेट हवाई अड्डे पर बनाया है। फाइव-स्टार घर रेटिंग और एनर्जी कंजरवेशन बिल्डिंग कोड (ECBC) मानदंडों को पूरा करने वाली आधुनिक सुविधा, 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है। तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का उद्घाटन और शिलान्यास मोदी करेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘मिशन साउथ’ पर PM Modi, बोले- मेरा भारत मेरा परिवार!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप