गौतम गंभीर के बाद अब बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

Loksabha election After Gautam Gambhir, now BJP MP Jayant Sinha refuses to contest elections
Loksabha election 2024:
हजारी बाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने चुनाव लड़ने से किया इनकार कर दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें सभी चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने (Loksabha election)का आग्रह किया है। इससे पहले आज सुबह पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।
सोशल मीडिया पर बताया आगे क्या करेंगे
जयंत सिन्हा ने X पर आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने चुनाव न लड़ने की (Loksabha election) इच्छा जताई। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर काम करना चाहता हूं। बता दें वह झारखंड के हजारी बाग लोकसभा से सांसद हैं।
इन मुद्दों पर रहेंगे पार्टी के साथ
जयंत सिन्हा ने आगे स्पष्ट किया कि वह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पिछले दस सालों से भारत और हजारीबाग लोकसभा सीट में लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है, जिसे में आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ और उसके लिए काम करता रहूंगा। उन्होंने आगे पीएम मोदी का उन्हें देश की सेवा करने के लिए दिए गए मौकों का धन्यवाद दिया।
You May Also Like
सांसद ने छोड़ी दावेदारी
इससे पहले पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध किया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि मैं भविष्य में क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। आगे अपनी पोस्ट में उन्होंने दिल्ली की जनता की सेवा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें-http://स्कूली बच्चों के साथ जमीन पर बैठ खाया खाना, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं संग पहुंचे डिप्टी सीएम
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप