Bihar

Amrit Bharat Station Yojana: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 33 स्टेशनों का किया शिलान्यास, सीएम नीतीश भी हुए शामिल

Amrit Bharat Station Yojana: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए गए रेलवे से संबंधित योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया।

श्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रिमोट के माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों का तथा 1500 रोड ओवर ब्रिज / अंडरपास का एवं उद्घाटन किया। रेलवे के उद्घाटन एवं के पश्चात् प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से जुड़े लोगों को संबोधित किया।

आज के इस कार्यक्रम में बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों- बरौनी, सीवान, मुंगेर, थावे, सबौर, अररिया कोर्ट, , दौरम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, गुरारू, काढ़ागोला रोड, चौसा, , बांका, सिमरी , सुपौल, नवादा, रक्सौल, मोतीपुर, लखीसराय, मशरख, रफीगंज, मैरवा, पीरो, बिक्रमगंज, लाभा, जनकपुर रोड, चकिया, नबी नगर रोड, घोड़ासहन, सालमारी, एकमा एवं शाहपुर पटोरी का पुनर्विकास कार्य एवं 68 रोड. इसके अलावा ओवरब्रिज / अंडरपास का निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। रेलवे के उद्घाटन एवं कार्य की शुरुआत होने से पहले दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक () श्री जयंत कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा और अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया।

रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने से पहले, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा और अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में रेलवे की परियोजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई गई। दानापुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

ये भी पढ़े: Amrit Bharat: PM मोदी 553 स्टेशनों के रीडेवलपमेंट की रखेंगे नींव, गोमती नगर स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

Related Articles

Back to top button