Uttar Pradesh

Ayodhya: भरत कुंड रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मोदी और योगी सरकार दृढ़ संकल्प

Ayodhya: अयोध्या में भगवान राम लला का दिव्य और भव्य मंदिर बनकर तैयार है. तो अब उनके अनुज महाराज भरत की भी तपोवस्थली भरत कुंड का भी कायाकल्प होना है. अयोध्या की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मोदी और योगी सरकार दृढ़ संकल्प है. इसी कड़ी में श्री राम जन्मभूमि से लगभग 20 किलोमीटर दूर प्रयागराज रेलवे रूट पर स्थित अमृत भारत योजना के तहत भरत कुंड रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होने जा रहा है. 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से भरत कुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही अयोध्या धाम में टेढ़ी बाजार रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे तो साथ ही हल्कारा पुरवा रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे.

Ayodhya: भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 17 करोड रुपए से किया जा रहा है

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 17 करोड रुपए से किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के पीछे कॉलोनी की जमीन पर एक पार्क का भी निर्माण होगा जिसमें महाराज भरत की एक प्रतिमा भी स्थापित जाएगी. देश के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पहुंच सके. इसके लिए अयोध्या के नजदीकी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रयागराज रूट पर स्थित भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो जाने जा रहा है.

भरत कुंड रेलवे स्टेशन के पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जाएगा और एक खूबसूरत पार्क बनाए जाने का भी प्रस्ताव है. जिसमें भगवान श्री राम के अनुज भरत की एक प्रतिमा भी लगाई जाएगी. यह वही स्थान है जहां पर भगवान श्रीराम के अनुज भरत ने 14 वर्ष तपस्या कर अयोध्या का राज चलाया था. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को ही वर्चुअल रूप से अयोध्या धाम के टेढ़ी बाजार रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे और अयोध्या धाम में ही हल्कारा पुरवा रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे, जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन ने लगभग पूरी कर ली है।

(अयोध्या से आकाश कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Aligarh: मुस्लिम व्यक्ति के साथ प्रयागराज जा रही हिंदू महिला को भाजपाइयों ने पकड़ा, महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button