Delhi NCR

Delhi News: जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मचा हड़कंप, पंडाल गिरने से 8 लोग घायल

Delhi News: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 17 फरवरी की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक ये हादसा स्टेडियम के गेट पर लगे टेंट के गिरने से हुआ. वहीं इस हादसे से 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना के सम्बन्ध में जांच कर रही है.

गेट नम्बर-2 के पास हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नम्बर-2 के पास एक पंडाल गिर गया. जिसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिससे दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दी जानकारी

घटना के सम्बन्ध में पुलिस का है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास ये हादसा हुआ है. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. वहीं हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें पंडाल गिरने से बड़ा शोर सुनाई दिया, जिसके बाद वे भागकर दबे हुए लोगों की मदद करने पहुंचे और तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें-Delhi News: ‘बीजेपी को आप से खतरा है’, सीएम केजरीवाल ने किया बीजेपी पर वार

घायलों का इलाज जारी

बता दें कि घटना कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी फंसे हुए लोगों को निकालकर हॉस्पिटल में एडमिट कराया. हादसे में घायल हुए सभी लोगों का इलाज एम्स ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button