Uttar Pradeshराजनीतिराज्य

UP News: रशीद मियां का मकबरा या शिव मंदिर? कोर्ट पहुंचा मामला, हिन्दू पक्ष ने किया दावा

UP News: यूपी के फर्रुखाबाद में भी ज्ञानवापी जैसा एक मामला सामने आया है। जहां कायमगंज तहसील के मऊ रशीदाबाद स्थित सैकड़ो वर्षों पुराने रशीद मियां के मकबरे को शिव मंदिर होने का दावा किया जा रहा है।

इसके चलते हिन्दू पक्ष ने कोर्ट में याचिका दायर की है। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर बीते दिन मकबरे का सर्वे किया गया है।बता दें कि इस केस में सर्वे अमीन अब अपनी रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित करेगा।

क्या बोले हिन्दू पक्ष के वादी

फर्रुखाबाद UP News के कायमगंज कस्बा निवासी हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ता प्रदीप सक्सेना ने मऊ रशीदाबाद गांव स्थित मकबरे के शिव मंदिर होने का दावा करते हुए जिलाधिकारी व पुरातत्व विभाग को नोटिस देकर मकबरे के सर्वे की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह शिव मंदिर था जिसको मुगल आक्रांताओं द्वारा तोड़कर मकबरा बनाया गया है।

प्राचीन काल में गंगेश्वर नाथ शिव मंदिर हुआ करता था

हिन्दू पक्ष के वादी प्रदीप सक्सेना का दावा है कि मऊ राशिदाबाद गांव स्थित यह मकबरा प्राचीन काल में गंगेश्वर नाथ शिव मंदिर था, जिसको सन 1607 में मुगल शासकों द्वारा तोड दिया गया था और उसकी जगह पर शमशाबाद के नवाब रशीद मियां की कब्र बना दी गई थी और मंदिर पर कब्जा कर लिया गया था।

कोर्ट ने लिया संज्ञान

प्रदीप सक्सेना ने कहा इस संबंध में हमने न्यायालय में केस दायर किया था, जिसमें न्यायालय द्वारा अमीन सर्वे कराया गया है। अमीन ने सर्वे पूरा कर लिया है। सर्वे में पता चला है कि मंदिर के मूल ढांचे को बदला नहीं किया गया, बल्कि मंदिर में जिस स्थान पर शिवलिंग था उसी स्थान पर शिवलिंग को तोड़कर कब्र बना दी गई है। बता दें कि सर्वे में मकबरे पर हर प्रकार के हिन्दू चिन्ह भी पाये गये है।

ये भी पढ़ें – Upcoming Film: 3 फ्लॉप फिल्मों के बाद फिर जोर आजमाएगी सैफ – करीना की जोड़ी

हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Khabar App

Related Articles

Back to top button