
Ram Mandir Free Prsad Scam
22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है। ऐसे में इस समय कार्यक्रम की तारीख काफी नजदीग है। कार्यरक्रम से पहले सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ी हुई है। इस बहस में राम मंदिर के प्रसाद को घर तक पहुंचाने की चर्चा हो रही है। कुछ यूजर्स द्वारा इसे फेक बताने का दावा किया जा रहा है।
इस वेबसाइट से मंगवा सकते हैं फ्री में प्रशाद
आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वेबसाइट (Ram Mandir Free Prsad Scam ) का नाम काफी चर्चा में हैं। इस वेबसाइट का कहना है कि राम मंदिर का प्रसाद वेबसाइट के जरिए आप अपने घर पर मंगवा सकते हैं। वेबसाइट के नाम की बात की जाए तो आप खादी ऑर्गैनिक के नाम से वेबसाइट को जान सकते हैं। अब तक वेबसाइट के इसी दावे के कारण 20 मिलियन+ वेबसाइट इंप्रेशन और 2 मिलियन+ Product Sales शामिल हैं।
क्या सच में फेक है वेबसाइट?
वहीं इस वेबसाइट को लेकर सोशल मीडिया पर एक जंग छिड़ी हुई है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि वेबसाइट फर्जी है और लोगों की आस्था के साथ खेल रही है। क्रिएटर्स का कहना है कि न तो राम मंदिर ट्रस्ट ने ऐसी किसी वेबसाइट को पेश किया है और न ही सरकार ने ऐसा कोई पोर्टल को लॉन्च किया है। तो अब सवाल ये है कि अगर ये स्कैम नहीं है तो क्या है?
कंपनी ने दिया जवाब
सोशल मीडिया पर चल रही इस बहस के बाद अब इस मामले में कंपनी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। कंपनी का इस मामले को लेकर कहना है कि अगर प्रसाद में असली प्रसाद का मिश्रण होगा तो ही वे डिलीवरी देंगे। साथ ही स्कैम को लेकर भी आर्गेनाइजेशन का कहना है कि उन्होंने प्रसाद से जो अब तक पैसा जुटाया है वह बाकी Revenue से अलग रखा गया है। दोनों ही अपनी अपनी जगह खुद को सही साबित करने में लगे हैं।
यह भी पढ़े:‘Ram Mandir Free Prasad Online: घर बैठे मंगवाए राम मंदिर का प्रसाद, इस वेबसाइट से करें बुक
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar