Infinix E-Colour Shift: गिरगिट की तरह रंग बदलने में यह फोन है माहिर!,अद्भुत टेक्नोलॉजी से लैस, जल्द होगा लॉन्च

Infinix E-Colour Shift launching in india price and specification details in hindi
Share

CES 2024

इन दिनों लास वेगास में टेक्नोलॉजी से संबंधित शानदार कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम को आप सभी CES के नाम से जान सकते हैं। वहीं स्टार्टअप कंपनी से लेकर दिग्गज कंपनियां भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी हुई हैं। वहीं स्मार्टफोन कंपनी ने इवेंट के दौरान अपने शानदार स्मार्टफोन(Infinix E-Colour Shift) को पेश किया है। जिसकी जानकारी हम आपके साथ साझा करने आए है।

Infinix E-Colour Shift Launching in India

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने इस कार्यक्रम में शानदार हैंडसेट को पेश किया है। इसे ग्राहक Infinix E-Colour Shift के नाम से जान सकते हैं। मार्केट में इस स्मार्टफोन की चर्चा खूब हो रही है। दरअसल हैंडसेट में कंपनी ने एक शानदार टेक्नोलॉजी को जोड़ा है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से फोन के रियर में खुद-बा खुद कलर में बदलाव देखने को मिलने वाला है।

अब फोन बदलेगा अपना रंग

अब ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि आखिर यदी फोन रंग बदलेगा तो इसके लिए बैटरी का खर्च अधिक होगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस टेक्नोलॉजी के साथ ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। इसके साथ ही कंपनी ने AirCharge और Extreme-Temp Battery कॉन्सेप्ट डिवाइस भी पेश किए हैं। नई टेक्नोलॉजी ग्राहक को काफी शानदार एक्सपीरिएंस देने वाली है। आइए विस्तार से इसकी पूरी डिटेल के बारे में जानते हैं।

Infinix E-Colour Shift

कंपनी द्वारा दी गई इसी टेक्नॉलोजी के कारण स्मार्टफोन की चर्चा काफी हो रही है। अन्य खासियत की यदी बात की जाए तो बता दें कि हैंडसेट में AirCharge मल्टी-कॉयल मैग्नेटिंग रेजोनेंस और एडॉप्टिव एल्गोरिद्म का इस्तेमाल किसी डिवाइस को वायरलेस तरीके से चार्ज करने में करती है. ये प्रोडक्ट 20cm और 60 डिग्री के एंगल तक पर डिवाइस को चार्ज कर सकता है।

फिलहाल भारतीय बाजार में कीमत और लॉन्चिंग की जानकारी फिलहाल कंपनी ने आधिकारीक तौर पर नहीं दी है। लेकिन जल्द ही इस डिवाइस को मार्केट में लॉन्च करने के कयास लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े:Rabbit R1: इस छोटू से डिवाइस ने कर दी स्मार्टफोन की छुट्टी! पहले ही दिन बिके 10 हजार यूनिट, जानें कीमत

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar