Advertisement

Rabbit R1: इस छोटू से डिवाइस ने कर दी स्मार्टफोन की छुट्टी! पहले ही दिन बिके 10 हजार यूनिट, जानें कीमत

Rabbit R1 launched specicfications and price details in hindi
Share

Rabbit R1 launched

Advertisement

इन दिनों लास विगास में CES कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में दिग्गज कंपनियों से लेकर स्टार्टअप कंपनियां अपने शानदार प्रोडक्ट्स को मार्केट में पेश कर रही हैं। वहीं इवेंट के दौरान ही Rabit नामक स्टार्टअप कंपनी ने एक शानदार डिवाइज को मार्केट में लॉन्च किया है। जिसके लॉन्चिंग के बाद ही प्रोडक्ट धड़ा-धड़ बिकना शुरु हो गए। इस बात की जानकारी कंपनी की ओर से आधिकारीक तौर पर साझा की गई है। आइए विस्तार से आपको इस प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं।

Advertisement

Rabbit R1 Price

लॉन्च के बाद से ही कंपनी का यह प्रोडक्ट लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध होना शुरु हो चुका है। इसकी लोकप्रियता की बात अगर की जाए तो बता दें कि लॉन्चिंग के तुरंत बाद कंपनी ने 10,000 यूनीट बेच दी गई है। इस प्रोडक्ट को आपके स्मार्टफोन का विकल्प के रुप में देखा जा रहा है। वहीं ऐसे में कई सवाल प्रोडक्ट(Rabbit R1) जिसमें मुख्य सवाल कीमत को लेकर किया जा रहा है।

कीमत की बात की जाए तो मार्केट में इस डिवाइस को 199 डॉलर की कीमत के साथ पेश किया जा रहा है। इस कीमत में ग्राहक इस डिवाइस की खरीदी आसानी से कर सकते हैं। वहीं भारतीय कीमत के अनुसार इसे मार्केट में 16,500 रुपये होने वाली है। लेकिन इस कीमत में ही कंपनी इस प्रोडक्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी इस बात की जानकारी को फिलहाल साझा नहीं किया गया है।

कैसे करेगा यह डिवाइस काम

इस डिवाइस के काम करने की बात की जाए तो बता दें कि इसकी सीधी टक्कर एप्पल सीरी, गूगल असिस्टेंस जैसे कॉन्सेप्ट के साथ काम करता है। इस डिवाइस के साथ आप तमाम वो काम जैसे किराने का सामान मंगवाना, गाना बजाना, किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेजने में सक्षम हैं। इन सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए आपको अलग से ही किसी ऐप को फोन में इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। केवल आपको रिक्वेस्ट करने की जरुरत है। जिसके बाद यह डिवाइस खुद ही आपके सारे काम करने में सक्षम होगा।

इस डिवाइस ने ली फोन की जगह?

डिवाइस की खूबियों को देखकर कहा जा सकता है कि इसने स्मार्टफोन को रिप्लेस करने का काम किया है। आप तमाम उन कार्यों को इस डिवाइस में संपन्न कर पाएंगे जिन्हें इस समय आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर रहे हैं। इस संबंध में कंपनी के सीईओ ने भी इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि भविष्य में यह डिवाइस स्मार्टफोन को रिप्लेस करने में सक्षम होने वाला है। लेकिन फिलहाल ऐसा करने का इराना उनका नहीं हैं।

Rabbit R1 Specifications in india

  • 2.88 इंच की टच सक्रीन इस डिवाइस में मिलने वाली है।
  • कंपनी ने इसमें लार्ज एक्शन मॉडल का इस्तेमाल किया है।
  • 2.3Ghz मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस
  • स्टोरेज के तौर पर 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस मिलने वाला है।
  • इसमें एक कैमरा भी दिया गया है। जो आपकी वीडियो रिकॉर्ड से लेकर बेहतर तस्वीरें खींचने में मदद करेगा
  • एक स्क्रॉल बटन दिया गया है। यह आपको ऐप्स के साथ इंटरैक्ट करने में मदद करने वाला है।
  • कनेक्टिवीटी के लिहाज से देखा जाए तो इसमें एक सिम स्लॉट पेश किया गया है।
  • इस सिम स्लॉट में ग्राहक को 4 जी इंटरनेट स्पीड मिलने वाली है।

यह भी पढ़े: Sony Electric Afeela: सोनी की इस कार ने उड़ा दिए सबके होश! बेहद खास है यह इलेक्ट्रिक कार

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *