विदेश

ताइवान के राष्ट्रपति चुनावों से पहले क्या है चीन की प्लानिंग, दिखाई सैन्य ताक़त

President Election in Taiwan: ताइवान में कुछ वक्त में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ताइवान के भीतर चीन ने धुसपैठ शुरू कर दी है. ताइवान ने कहा है कि चीन ने उसके इलाके में अपने लड़ाकू विमान और नौसैनिक जहाज भेजे हैं.

चीन ताइवान को मानता है अपना हिस्सा

गौरतलब है कि चीन की ओर से ये कार्रवाई ऐसे वक़्त में की गई है जब ताइवान में राष्ट्रपति पद के चुनाव में तीन हफ़्ते शेष रह गए हैं. चीन ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और अतीत में हुए ताइवानी चुनावों से पहले कई बार वो अपनी सैनिक क्षमता का प्रदर्शन कर चुका है.

ताइवान को लेकर सख्त भी और नरम भी

इस बीच चीन ने शुक्रवार को ताइवान से ग्रुपर फिश (मछली की एक नस्ल) के निर्यात पर लगी रोक हटाने का फ़ैसला किया है. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि चीन ताइवान को लेकर एक साथ सख़्ती और नरमी की नीति दिखा रहा है. ताइवान के राष्ट्रपति चुनावों में भाग ले रहे उम्मीदवारों में इस बात को लेकर मतभेद हैं कि चीन के साथ कैसे निपटा जाए

Related Articles

Back to top button