Mimicry Row: महाराष्ट्र में राहुल गांधी और TMC सांसद के खिलाफ FIR दर्ज!, दिल्ली में भी हो चुकी दर्ज FIR

Mimicry Row fir against rahul gandhi and kalyan banerjee at maharashtra filed by bjp mp
Share

Mimicry Row

मिमिक्री विवाद(Mimicry Row) को लेकर लगातार भाजपा द्वारा विपक्ष पर हमला किया जा रहा है। हालांकि सत्ता पक्ष के तमाम नेताओं की इस मामले को लेकर माफी की मांग की जा रही है। लेकिन TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने इस पर माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया है। वहीं अब इस मामले में दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

बढ़ सकती है राहुल गांधी और टीएमसी सांसद की मुश्किलें?

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर टीएमसी सांसद कल्याण बेनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पहले भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। जिसके बाद अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने भी दोनो के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।  उन्होंने मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन में लिखित में शिकायत दर्ज कराई।

क्यों करवाई गई शिकायत दर्ज ?

अब तक 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इस निलंबन पर सांसदों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करना शुरु किया। आपको बता दें कि प्रदर्शन के दौरान ही टीएमसी सांसद को मिमिक्री करते हुए देखा गया। इसका वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी रिकॉर्ड करते हुए नजर आए। इसी मामले को लेकर सियासी गलियारों में काफी हलचल मचती हुई दिखाई दे रही है।

दिल्ली में भी FIR दर्ज

बीते दिन बुधवार को दिल्ली में इसी मिमिक्री विवाद को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत को अभिषेक गौतम नाम के एक वकील ने दर्ज कराई थी। आपको बता दें कि वकील द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने देश के उप-राष्ट्रपति और राज्य सभापति की अवमानना की है। हालांकि इस मामले पर अब तक राहुल गांधी और टीएमसी सासंद ने अपनी सफाई पेश की है।

यह भी पढ़े: Rajasthan Tonk News: मृतक नाबालिक के परिजनों से सचिन पायलट ने की मुलाकात, जानें क्या है पूरा मामला

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

अन्य खबरें