Delhi NCR

‘बेटा निर्दोष हम कोर्ट जाएंगे’, ललित की मां बोलीं- ‘उसने ने कभी कोई गलत हरकत नहीं की’

Parliament attack: 13 दिसंबर को चार प्रदर्शनकारी संसद में घुस गए थे। संसद के अंदर और बाहर कलर स्मोक छोड़ा था। जमकर नारेबाजी की थी। इस मामले में मास्टर माइंड कहे जा रहे दरभंगा के ललित झा के मां-बाप का कहना है कि वो ऐसा नहीं कर सकता। वो निर्दोष है। उसने घर या बाहर कोई ऐसी हरकत नहीं की। जो संदिग्ध हो। वो कोचिंग में पढ़ाता था।

कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली। मां मंजुला झा ने कहा कि मेरा बेटा बहुत सीधा-साधा है। हमको गाड़ी में बैठा दिया और वह दिल्ली चला गया। उन्होंने बताया कि कोलकाता के बड़ा बाजार थाना के कहने पर निर्दोष लोगों अभीतक तीन बार ब्लड डोनेट तक कर चुका है। वह ऐसा नहीं कर सकता। हमको कुछ समझ मे नही आ रहा है। हमलोग कोर्ट में  न्याय की गुहार लगाने के लिए जाएंगे।

आरोपी ललित झा के पिता देवानन्द झा ने बताया कि इंटर की पढ़ाई के बाद ललित से मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने लिए बोले लेकिन हमलोगों की गरीबी के कारण वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सका। इसके बाद वह कोलकाता में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगा। दरभंगा के अलीनगर में उनका पैतृक मकान है। लेकिन, वह सपरिवार काफी लंबे समय से कोलकाता में रहकर पुजारी का काम किया करते है। लेकिन देवानंद खेती-बाड़ी के काम से गांव आते रहते हैं।

पिता बोले- घटना के बाद से परिवार हैरान, कुछ समझ नहीं आ रहा

पिता देवानंद झा ने कहा कि बेटे के बारे में जो जानकारी मिल रही है, उससे पूरा परिवार हैरान है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि अचाकन यह क्या हो गया? गांव के लोग भी स्तब्ध हैं। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि ललित के पिता देवानंद झा पश्चिम बंगाल में रहकर पूजा-पाठ कराते हैं। यही उनकी आजीविका का साधन है। ललित तीन भाइयों में मंझला है। उसका बड़ा भाई सोनू झा बंगाल में ही कपड़े की दुकान में नौकरी करता है। छोटा भाई शंभू झा बिजली मिस्त्री का काम करता है।

ये भी पढ़ें:Delhi Bus Service: दिल्ली की नई इलेक्ट्रिक बसों में मौजूद है पैनिक बटन, जानिए क्या होगा फायदा

Related Articles

Back to top button