Biharराज्य

मछली खाओ, ईनाम पाओ प्रतियोगिताः आधे घंटे में चट की 50 किलो मछली

Fish Eating Competition: केवल आधा घंटा और पचास किलो मछली खत्म। ये नजारा देखने को मिला बिहार की राजधानी पटना में। यहां, मछली खाओ ईनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम आयोजन बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड की तरफ से किया गया था। इस दौरान बीजेपी नेता हरि सहनी ने पत्रकारों से भी बात की। उन्होंने जेडीयू पर निशाना साधा।

Fish Eating Competition: कुमार गौतम प्रथम, अमित कुमार द्वितीय विजेता

इस आयोजन में 100 से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। प्रथम विजेता कुमार गौतम, द्वितीय विजेता अमित कुमार और तृतीय विजेता शैलेष कुमार रहे। विजेताओं को क्रमशः 5100, 3100, 1100 की राशि की मछली कूपन ईनाम के रूप में दी गई। जबकि अन्य विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिए गए।

राज्य में खपत के सापेक्ष कम है मछली उत्पादन- हरी सहनी

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी ने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 10 लाख मीट्रिक टन मछली की खपत है। उत्पादन आठ लाख मैट्रिक टन ही है यानी करीब दो लाख मैट्रिक टन का गैप है। जिसकी भरपाई आंध्र प्रदेश से मछली मंगा कर की जाती है। इसके एवज में करीब 4000 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ता है।

सरकार पर मछली पालन को बढ़ावा न देने का आरोप

वह बोले, अगर वर्तमान सरकार प्रदेश में मछली पालन को बढ़ावा देती है तो प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। वहीं उन्होंने जेडीयू में फूट वाली बात पर कहा कि यह बात जनता ने कही तो बीजेपी ने कही। रत्नेश सदा के विवादित बयान पर बोले यह जेडीयू में फूट के ही लक्षण हैं। उन्होंने पूछा आखिर जेडीयू के कार्यक्रम में ललन सिंह का फोटो क्यों नहीं लगाया गया। नित्यानंद राय सही कह रहे थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: हिंदी-ऊर्दू स्कूलों के लिए अलग-अलग छुट्टी का कलैंडर क्यों- सुशील मोदी

Related Articles

Back to top button