बगहाः विकास कार्यों में गड़बड़झाला, बनी सड़क का फिर से टेंडर निकाला

Nagarpalika Parishad Bagha
Nagarpalika Parishad Bagha: नगर पालिका परिषद में विकास कार्यों के नाम पर गड़बड़झाले का आरोप है। इस मामले में अब नगर पालिका परिषद के पार्षद आंदोलन पर उतारू हैं। उनका आरोप है कि बनी हुई सड़कों का टेंडर फिर से जारी किया गया। इस प्रक्रिया में भी मानकों की अनदेखी की गई।
Nagarpalika Parishad Bagha: विरोध में पार्षद एकजुट
नगर पालिका परिषद बगहा के विकास कार्यों में अज़ब गज़ब कारनामा सामने आया है। आरोप है कि निर्मित सड़क के पुनः निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया समेत बग़ैर बोर्ड की बैठक कर सरकारी योजनाओं में भारी गड़बड़ी उजागर हुई है। करोड़ों के गबन को लेकर अब पार्षदों ने एकजुट होकर विरोध में मोर्चा खोल दिया है।
Nagarpalika Parishad Bagha: बोर्ड बैठक न कराने का आरोप
दरअसल बगहा नगर परिषद के कुल 35 वार्डों में नगर विकास योजना के तहत बने हुए सड़कों का दोबारा टेंडर जारी कर दिया गया है। आरोप है कि इसमें बोर्ड की न तो कोई बैठक कराई गई है और ना ही पार्षदों की सहमति ली गई है।
Nagarpalika Parishad Bagha: सरकारी राशि के बंदरबांट का आरोप
पार्षदों में आक्रोश है और 25 पार्षदों ने नगर पालिका परिषद के ईओ समेत चेयरमैन औऱ डिप्टी चेयरमैन के कार्यों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। नगर परिषद के दर्ज़नों पार्षदों का आरोप है की कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने नगर पालिका के सभापति पुष्पा देवी व उप सभापति रश्मि रंजन के प्रभाव में आकर सरकारी योजनाओं की राशि को बंदरबांट करने का खेल खेला है।
टेंडर निरस्त करने की मांग
पार्षद इस बात को लेकर खासा नाराज़ हैं औऱ की गई मनमानी के खिलाफ एकजुट होकर वरीय अधिकारियों से लिखित शिकायत कर जांच के बाद टेंडर निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में बगहा नगर परिषद के ईओ समेत चैयरमैन औऱ डिप्टी चेयरमैन कैमरे के सामने आकर कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे हैं । ईओ फील्ड में होने की बात कह रहे थे।
रिपोर्टः परवेज आलम, संवाददाता, बगहा, बिहार
ये भी पढ़ें: नीतीश बताएं, कब प्रधानमंत्री शुरू करवाएं एम्स का निर्माण-सम्राट