हम पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम नीतीश कुमार का पुतला

Nitish Statement
Nitish Statement: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी के अपमान पर हम पार्टी कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, नीतीश का अमर्यादित बयान घोर निंदनीय है। सीएम नीतीश ने जिस तरह से हमारे राष्ट्रीय नेता को जलील करने का काम किया इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि सीएम नीतीश कुमार का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। वहीं मुस्लिम महिलाओं ने भी सीएम नीतीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
Nitish Statement: मुकदमा दर्ज करने की मांग
उन्होंने यह भी कहा है कि सदन में एक महादलित नेता को उन्होंने अपमानित करने का काम किया है। यह कानूनन अपराध है। इसलिए उन पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
Nitish Statement: मुस्लिम महिलाओं ने जताया विरोध
सीएम नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुस्लिम महिलाओं ने इसका विरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पद छोड़ने की मांग की है।
Nitish Statement: जिला राजद प्रवक्ता ने भी बयान को बताया गलत
जिला के राजद प्रवक्ता शंकर यदुवेंदु ने भी मुख्यमंत्री के महिलाओं को लेकर दिए गए बयान को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने जिन शब्दों का चयन किया है वह गलत हैं। सार्वजनिक पटल पर इस तरह के बयान शोभा नहीं देते।
रिपोर्ट: दीनानाथ मौआर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार
ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने किया डॉ. सच्चिदानंद की प्रतिमा और लोहिया पथ चक्र का लोकार्पण