हिज्बुल्लाह की धमकी से अमेरिका की बढ़ी टेंशन

Israel Hamas War: अमेरिका की टेंशन बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि जब से अमेरिका को पता चला है कि हिज्बुल्लाह के पास एंटी शिप यखोंट मिसाइल है तब से अमेरिका बौखलाया हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हिज्बुल्लाह के पास लगातार रूस में बने विध्वंसक हथियार पहुंच रहे हैं। साथ ही हिज्बुल्लाह के पास करीब 10 हजार कत्यूषा मिसाइलें हैं, जिसकी रेंज 40 किलोमीटर तक की है।
क्या हिज्बुल्लाह ने अमेरिकी युद्धपोतों पर हमले का प्लान बना लिया है ?
ऐसा कहा जा रहा है कि नसरल्लाह ने पिछले हफ्ते अपनी स्पीच में अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था. कि भूमध्यसागर में अमेरिकी युद्धपोत हमें डरा नहीं सकते है। उन्होंने ये भी कहा था कि जिस फ्लीट से अमेरिका हमें डराने की कोशिश कर रहा है, जिससे हम डरने वाले नहीं हैं। हमने उससे निपटने की तैयारी कर रखी है.
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हिज्बुल्लाह के पास लगातार रूस में बने विध्वंसक हथियार पहुंच रहे हैं। वहीं वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, वैगनर ग्रुप हिज्बुल्लाह को रूस में बने SA-22 एयर डिफेंस सिस्टम देने की तैयारी में है। साथ ही SA-22 एयर डिफेंस सिस्टम भी सीरिया के जरिए हिज्बुल्ला को सप्लाई होंगे.
हिज्बुल्लाह के खतरनाक कत्यूषा मिसाइलें
एक इजराइली न्यूजपेपर हार्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, हिज्बुल्लाह के पास तकरीबन 10 हजार कत्यूषा मिसाइलें हैं, जिसकी रेंज 40 किलोमीटर तक की है. बता दें कि ये मिसाइल 20 किलो वॉर हेड के साथ टारगेट पर हमला करने में कारगर है।
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि. SA-22 एयर डिफेंस सिस्टम शक्तिशाली मिसाइल सिस्टम को वैगनगर और सीरिया के जरिए हिज्बुल्ला तक पहुंचाने की तैयारी है। SA-22 एयर डिफेंस सिस्टम 20 किलोमीटर दूर दुश्मन के टारगेट को नाकाम करने में सक्षम माना जाता है.
हिज्बुल्लाह के पास SA-8 एयर डिफेंस सिस्टम की हजारों मिसाइलें हैं। SA-8 मिसाइल सिस्टम 10 किलोमीटर रेंज तक टारगेट को नाकाम कर सकता है.
SA-6 एयर डिफेंस सिस्टम जो जमीन से हवा में मार करने वाला रूसी मिसाइल सिस्टम है. बता दें कि ये मिसाइल सिस्टम 1990 में रूस ने ईरान को दिया था. ईरान के जरिए अब ये हिज्बुल्लाह तक पहुंच चुका हैं।