Delhi NCRMadhya Pradeshराजनीति

MP Election: चुनावी रण में पहुंचे AAP के दिग्गज, कहा आम लोगों की सोच की है तरक्की

MP Election: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार, 02 अक्टूबर को मध्यप्रदेश में विशाल रोड शो कर भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले रोज धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। बीजेपी केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे। लाखों-करोड़ों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करेंगे? केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरता है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से केंद्र में इनकी सरकार है, लेकिन कुछ काम नहीं किया। आज देश का बच्चा-बच्चा पूछ रहा है कि केजरीवाल ने तो आठ साल में दिल्ली के सारे सरकारी स्कूल ठीक कर दिए। लेकिन तुम लोगों ने 10 सालों में देश में कितने स्कूल बनाए? भाजपा वाले किस-किस का मुंह बंद करेंगे?

MP Election: एमपी के चुनावी रण में बोले सीएम

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के साथ मध्यप्रदेश में सिंगरौली विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल के समर्थन में विशाल रोड शो करने पहुंचे थे। रोड में भारी संख्या में ‘‘आप’’ कार्यकर्ता और समर्थक उत्साह के साथ पहुंचे थे। रोड शो को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साल पहले भी मैं यहां आया था और इसी चौक पर हमने रानी अग्रवाल को मेयर बनाने की अपील की थी। यहां की जनता ने हमारी प्रार्थना सुनी और हमें आशीर्वाद दिया।

10 साल पहले दिल्ली के लोगों ने बदली देश की राजनीति

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 साल पहले दिल्ली की जनता ने देश की राजनीति बदल कर रख दी थी। तब अन्ना आंदोलन से निकल कर एक छोटी सी आम आदमी पार्टी बनी थी। जब हमने 2012 में पार्टी बनाई थी, तब सब लोग कहते थे कि इनकी जमानत जब्त होगी। लेकिन एक साल के बाद जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई। आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थी। तीन सीट भाजपा को और कांग्रेस जीरो पर सिमट गई।

पार्टी की नहीं बल्कि आम लोगों की सोच की है तरक्की

वहीं रोड शो में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब और दिल्ली के बाद सिंगरौली की जनता ने नगर निगम में आम आदमी पार्टी को मौका दिया। हम इसके लिए आभारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह आम आदमी पार्टी की तरक्की नहीं है, बल्कि आम आदमी की सोच की तरक्की है। बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग आप को रोकने के लिए तरह-तरह की चाल चलते हैं।

ये भी पढ़ें- Taj Mahal का निर्माण शाहजहां ने नहीं करवाया, ऐतिहासिक तथ्य में सुधार के लिए हाई कोर्ट में PIL

Related Articles

Back to top button