मुखिया जी का कारनामा: बारबालाओं संग ठुमके, सोशल मीडिया पर वीडियो

Mukhiya ji Ke Thumke

Mukhiya ji Ke Thumke

Share

Mukhiya ji Ke Thumke:  बांका जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बभनगामा पंचायत के मुखिया दिगंबर मंडल का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मजेदार यह कि इस वीडियो को खुद मुखिया जी ने ही वायरल किया है। इसमें वह ‘लोग कहते हैं मैं शराबी हूं…’ गाने पर बार बाला के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

Mukhiya ji Ke Thumke:  आदर्श मुखिया के पुरस्कार से हैं सम्मानित

बता दें बिहार के नंबर वन आदर्श मुखिया के पुरस्कार से पुरस्कृत मुखिया दिगंबर मंडल जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी दुर्गा पूजा के अवसर पर बार-बालाओं के साथ खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए। स्टेज पर चढ़कर जमकर ठुमके लगाए।

Mukhiya ji Ke Thumke:  कमर में गमछा, हाथ में बोतल

कार्यक्रम के नजारे की बात करें तो मुखिया जी के स्टेज पर चढ़ते ही सीटियों और तालियों का दौर शुरू हो गया। कमर पर गमछा लपेटे और हाथ में पानी बोतल पकड़े मुखिया जी ‘नशा शराब में होता तो नाचती बोतल..’ गाने पर खूब थिरके। उसके बाद क्या था… उत्साहित होकर मुखिया जी ने वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया। वहीं लोगों का कहना है कि शराबबंदी वाले बिहार में शराब की महिमा का खुलेआम स्टेज पर गुणगान वो भी एक मुखिया द्वारा अशोभनीय है।

Mukhiya ji Ke Thumke:  ‘मेरे अंदर का कलाकार जाग गया था’

अपनी पोस्ट में मुखिया जी ने लिखा कि मैं रंगमंच का कलाकार रहा हूं। बहुत सारे अभिनय कर चुका हूं। कल रात कार्यक्रम के दौरान मेरे अंदर का कलाकार जागृत हो गया और मैं खुद को नाचने से नहीं रोक पाया।

बार-बाला और माननीयों के ठुमके, पुराना नाता है

मुखिया जी के बार बालाओं से संग ठुमके और इसके बाद खुद को कलाकार होने की बात कहते हुए अपना बचाव करना। ऐसा बिहार में माननीयों के साथ पहली बार नहीं हुआ। इससे पहले गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल का बारबालाओं से डांस चर्चा में रह चुका है। इस बारे में गोपाल मंडल से जब सीएम नीतीश कुमार ने जबाव मांगा था तो उन्होंने कहा था कि एक कलाकार को कोई नाचने से नहीं रोक पाता। वहीं अपने डांस के बारे में गोपाल मंडल का कहना था कि जब संगीत बजता है तो मैं बेकाबू हो जाता हूं…और थिरकने लगता हूं…।

रिपोर्टः दीपक कुमार सिंह, बांका, बिहार

ये भी पढ़ें: फतेहबहादुर सिंह के विवादित बोलः गुस्साए लोगों ने फूंका पुतला