बागी हुए कांग्रेस विधायक अनूप, रैली निकाल निर्दलीय नामांकन किया दाखिल

Share

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सियासी हलचल लगातार जारी है। कांग्रेस ने अब तक प्रदेश में प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में 30 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया तो वहीं दूसरी लिस्ट में 53  उम्मीदवारों को रण में उतारा है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें है जिसमें से 83 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।वहीं जिन उम्मीदवारों के नाम काटे गए है। उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी गुस्सा जाहिर किया है।

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे अनूप नाग

कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा से मौजूदा कांग्रेसी विधायक अनूप नाग का टिकट कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामंकन आज दाखिल किया अनूप नाग ने जिला मुख्यलाय में रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान काफी संख्या में समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। वहीं अनूप नाग के निर्दलीय चुनावी मैदान में कूदने से कांग्रेस दो धको में बटी हुई नजर आ रही है। वहीं अनूप नाग के समर्थन में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज साहा भी साथ दिखे। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक काम किया।

क्षेत्र की जनता ने उन्हें फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस पार्टी ने 600 वोट के अंतर से सरपंच चुनाव हारे हुए को अपना प्रत्याशी बनाया। जिसे मैं और क्षेत्र की जनता काफी आहत है। वह अपना नामांकन अब वापस नहीं लेंगे। अगर वह जीत भी जाते है तो वह किस पार्टी में जाएंगे इस सवाल पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहने की बात कही।

रिपोर्ट-धनंजय चंद

ये भी पढ़ें:MP Election: ‘अरे छोड़ो अखिलेश वखिलेश’-क्यों भड़के पीसीसी चीफ कमलनाथ ?