कनाडा में खालिस्तान आंदोलन के समर्थक गैंगस्टर सुक्खा की हत्या, झगड़ा बना मौत की वजह

Canada: कनाडा से एक सामने आ रही है। खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर के मारे जाने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दो गैंग के झगड़े में गैंगस्टर सुक्खा दुनेके की हत्या कर दी गई है। कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसे मनितोबा प्रांत के विन्नीपेग में मार गिराया। सुखा कनाडा में खालिस्तान आंदोलन का बड़ा समर्थक रहा था।
आपको बता दें सुक्खा दुनेके का असली नाम सुखदूल सिंह बताया जाता है। वह 2017 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पंजाब से कनाडा भाग निकला था।
ये भी पढ़ें:PM Modi ने लॉन्च किया अपना WhatsApp चैनल , जानिए कैसे जुड़ सकते हैं आप