विदेश

किम जोंन के स्वागत में रुस ने किया रात्रिभोज का आयोजन, बीफ, केकड़ा, अंजीर सलाद समेत परोसे गए कई अनोखे व्यंजन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंन के बीच हुई मुलाकात के बाद एक विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस रात्रिभोज में बीफ, केकड़ा, अंजीर सलाद और अन्य अनोखे व्यंजनों को परोसा गया। साथ ही, मिठाई के रूप में पाइन नट्स और गाढ़े दूध के साथ टैगा से लाल बिलबेरी डिश परोसी गई।

इस मौके पर उन्होंने व्यापारिक सहयोग की चर्चा की और एक-दूसरे के सम्मान में इस खास रात्रिभोज का आयोजन किया। पुतिन ने किम जोंन को रूस की यात्रा के लिए आमंत्रित किया था और उन्होंने इस निमंत्रण को स्वीकार किया है। यह मुलाकात विश्व के नेताओं का ध्यान खींच रही है, क्योंकि वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चल रहा है और इसके साथ ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच भी चिंता बढ़ रही है।

चिंतित दिखा अमेरिका

पुतिन और किम जोंन उन की मुलाकात से अमेरिका और दक्षिण कोरिया चिंतित नजर आ रहे हैं। इन दोनों देशों के अधिकारियों ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किम जोंन उन रूस को गोला बारूद मुहैया करा सकते हैं। हालांकि, मॉस्को और प्योंगयांग ने इन चिंताओं को सिरे से खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें- लीबिया में बाढ़ ने मचाई तबाही, 5300 से ज्यादा मौत,10000 लोग लापता

Related Articles

Back to top button