केजरीवाल सरकार का दिल्ली को बड़ा तोहफा, आज से 400 नई इलेक्ट्रिक बसें सड़क पर दौड़ेंगी

जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले केजरीवाल सरकार दिल्ली को बड़ा तोहफा देने जा रही है। बता दें कि 400 इलेक्ट्रॉनिक बसों को डीटीसी के बेड़े में शामिल किया जाएगा। अब दिल्ली में नई बसों के आ जाने से आम जन को बसों की कमी से नहीं परेशान होना पड़ेगा।
मंगलवार (5 सितंबर) को आईपी डिपो से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे। इस कार्यक्रम में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे।
ये बस जीपीएस, पैनिक बटन और सीसीटीवी के साथ चलेंगी। अब 800 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी। इसी के साथ दिल्ली में पूरे देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बस चलेंगी।
नई इलेक्ट्रिक बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. ये सभी लो-फ्लोर बसे हैं और हाइड्रॉलिक लिफ्ट युक्त हैं। इस बस में व्हीलचेयर पर बैठे लोगों को भी बस में सवार होने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वहीं, इन बसों में जीपीएस ट्रैकर, पैनिक बटन और CCTV कैमरे आदि की सुविधा भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: सत्ता में आएंगे तो मिलेगी 24 घंटे बिजली, फ्री शिक्षा, CM केजरीवाल ने दी ये 8 गारंटी